Thursday, September 16, 2010

सादगी

सादगी और कम बोलने से बहुत कुछ मिलता है, ज्यादा तर्क देने से कुछ मिलता नहीं बल्कि उपहास उड़ता है।

Monday, September 13, 2010

इंतज़ार

असमा के तारे अक्सर पूछते है हमसे


क्या तुम्हे आज भी इंतज़ार है उसके लौट आने का.

और ये दिल मुस्कुरा के कहता है

मुझे तो अब तक यक़ीन ना हुआ उसके चले जाने का...

Friday, September 10, 2010

नींद

नींद से किया शिकवा करूँ मैं ,


ऐ -दोस्तों


कसूर तो उस चेहरे का है जो मुझे सोने नहीं देता

JOIN SunilGoyal

मोबाइल से JOIN SunilGoyal लिखकर इसे 9219592195 नंबर पर भेजे.
JOIN के बाद एक स्पेस हो,लेकिन SunilGoyal नाम में कोई स्पेस नही होना चाहिए

Saturday, September 4, 2010

शिक्षक दिवस

वो कौन सा है पद ,


जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।

वो कौन सा है पद ,

जो करता है देशों का निर्माण ।

वो कौन सा है पद ,

जो बनाता है इंसान को इंसान ।

वो कौन सा है पद ,

जिसे करते है सभी प्रणाम ।

वो कौन सा है पद ,

जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।

वो कौन सा है पद ,

जो कराये सही दिशा की पहचान ।

गुरू है इस पद का नाम ।

मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

Wednesday, September 1, 2010

Happy Janmastmi

Sunil Goel
Radha ki bhakti,
Murli ki mithas,
Maakhan ka swaad
aur
Gopiyon ka raas,
Inhi sabse milke banta h
Janmashtami ka ye din khas.
Happy_ Janmastmi...-