Wednesday, December 15, 2010

सुनील गोयल गोहाना





सुनील गोयल
 गोहाना  

कम्प्यूटर / मनुष्य

कम्प्यूटर एक आधुनिक यंत्र है। यह यंत्र भले ही आपको शतरंज के खेल में मात दे दे लेकिन बॉक्सिंग में आप से कभी नहीं जीत सकता। इसलिए ध्यान रखें कि आप मनुष्य हो कम्प्यूटर आपने बनाया है कम्प्यूटर ने आपको नहीं। बलशाली हमेशा आप ही रहोगे।

जिंदगी

लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।

Saturday, December 4, 2010

सुनील गोयल

                               सुनील गोयल गोहाना                    
                               Sunil Goel Gohana



                                                                         

Friday, November 26, 2010

हस्ताक्षर

व्यक्ति के हस्ताक्षर उसके चरित्र का परिचय देते हैं। ऐसा कम ही देखा गया है कि हस्ताक्षर से उसका नाम भी पता चल जाए।

Wednesday, November 17, 2010

अनुभव

अनुभव : भूतकाल में की गई गलतियों का दूसरा नाम ।

सलाह

अपने से योग्य व्यक्ति, बॉस और बुजुर्ग को कभी सलाह नहीं देनी चाहिए। अगर वह कुछ गलत भी कर रहे हों तो आंखे मूंद कर निकल जाना चाहिए, ऐश करोगे।

Monday, November 15, 2010

समझदारों की रोजी

खुदा बेवकूफों को महफूज रखे, उन्हें खत्म न हो जाने दे;
क्योंकि अगर वो न रहे तो समझदारों की रोजी मुश्किल हो जायेगी।

समय

समय सबसे महान शिक्षक है, परंतु यह अपने किसी भी शिष्य को जिंदा नहीं छोड़ता ।

Saturday, November 13, 2010

जीवन में सबसे ज्यादा आनंद उसी काम को करने में है जिसके बारे में लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते हो।

Tuesday, November 9, 2010

क़िस्मत

हर बात ऐसी करो इतिहास बन जाए।
हर क़दम के गवाह चांद-तारे बन जाएं।
क़िस्मत के भरोसे जिंदगी न डगमगाना,
कर्म ऐसे करो कि क़िस्मत ख़ुद बन जाए।

क्या बात है

व्याकरण की तरह जीवन में भी यह होता है कि - अपवादों की संख्या नियमों से भी बढ़ जाती है।

Tuesday, November 2, 2010

बातचीत की कला

बातचीत की कला का महान रहस्य है - खामोशी।

अनुभव

अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।

Tuesday, October 5, 2010

बेवफा नींद

नींद ने भी तेरी अदा सीखी,
बेवफा रात भर नहीं आती !!

Thursday, September 16, 2010

सादगी

सादगी और कम बोलने से बहुत कुछ मिलता है, ज्यादा तर्क देने से कुछ मिलता नहीं बल्कि उपहास उड़ता है।

Monday, September 13, 2010

इंतज़ार

असमा के तारे अक्सर पूछते है हमसे


क्या तुम्हे आज भी इंतज़ार है उसके लौट आने का.

और ये दिल मुस्कुरा के कहता है

मुझे तो अब तक यक़ीन ना हुआ उसके चले जाने का...

Friday, September 10, 2010

नींद

नींद से किया शिकवा करूँ मैं ,


ऐ -दोस्तों


कसूर तो उस चेहरे का है जो मुझे सोने नहीं देता

JOIN SunilGoyal

मोबाइल से JOIN SunilGoyal लिखकर इसे 9219592195 नंबर पर भेजे.
JOIN के बाद एक स्पेस हो,लेकिन SunilGoyal नाम में कोई स्पेस नही होना चाहिए

Saturday, September 4, 2010

शिक्षक दिवस

वो कौन सा है पद ,


जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।

वो कौन सा है पद ,

जो करता है देशों का निर्माण ।

वो कौन सा है पद ,

जो बनाता है इंसान को इंसान ।

वो कौन सा है पद ,

जिसे करते है सभी प्रणाम ।

वो कौन सा है पद ,

जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।

वो कौन सा है पद ,

जो कराये सही दिशा की पहचान ।

गुरू है इस पद का नाम ।

मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

Wednesday, September 1, 2010

Happy Janmastmi

Sunil Goel
Radha ki bhakti,
Murli ki mithas,
Maakhan ka swaad
aur
Gopiyon ka raas,
Inhi sabse milke banta h
Janmashtami ka ye din khas.
Happy_ Janmastmi...-

Saturday, August 28, 2010

khamoshi ne bhi kahe the afsane kai


kaash ke tune meri ankhon ko padha hota....!!

Friday, August 13, 2010

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 63वीं वर्षगांठ पर सभी मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Tuesday, August 3, 2010

सुनील गोयल गोहाना

सुनील गोयल गोहाना

Sunil Goel Gohana: प्रेम

Sunil Goel Gohana: प्रेम

प्रेम

एक आदमी ने ईश्वर से पूछा, आपके प्रेम और मानवीय प्रेम में क्या अन्तर है। ईश्वर ने कहा, आसमान में उड़ता पंछी मेरा प्रेम है और पिंजरे में कैद पंछी मानवीय प्रेम है।

Wednesday, July 28, 2010

फिर उसी चाँद से रिश्ता बना बैठे


फिर उसी सादगी से फरेब खा बैठे

पत्थरों से थे ताल्लुकात हमारे

फिर भी शीशे का घर बना बैठे ...

Tuesday, July 27, 2010

सभी दुखों से मुक्ति का, निकला यही निचोड़।


जिन मसलों का हल नहीं, उन्हें समय पर छोड़।।
 
                                                 हुल्लड़ मुरादाबादी