Saturday, July 17, 2010

I m Sunil Goel from Gohana

2 comments:

Unknown said...

S= Smart
U=Unique
N= Nice
I=Intelligent
L= Loving

Unknown said...

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते
हंसी


तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
सुख
इतना

मिले की तू दुःख को तरसे
पैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसे
आसमा
हों

या ज़मीन हर तरफ तेरा नाम हों
महकती हुई सुबह और लहलहाती शाम हो
तेरी


कोशिश को कामयाबी की आदत हो जाये
सारा जग थम जाये तू जब भी गए
कभी
कोई

परेशानी तुझे न सताए
रात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाए
दुआ ये
मेरी

कुबूल हो जाये
खुशियाँ तेरे दर से न जाये
इक छोटी सी अर्जी है
मान

लेना
हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना
खुशियों में चाहे हम याद
आए

न आए
पर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेना
इस जहाँ में होंगे तो
ज़रूर

आएंगे
दोस्ती मरते दम तक निभाएंगे