Welcome to my profile
S= SmartU=UniqueN= NiceI=IntelligentL= Loving
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्तेसदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्तेहंसीतेरे चेहरे पे रहे इस तरहखुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरहसुख इतनामिले की तू दुःख को तरसेपैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसेआसमा होंया ज़मीन हर तरफ तेरा नाम होंमहकती हुई सुबह और लहलहाती शाम होतेरीकोशिश को कामयाबी की आदत हो जायेसारा जग थम जाये तू जब भी गएकभी कोईपरेशानी तुझे न सताएरात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाएदुआ ये मेरीकुबूल हो जायेखुशियाँ तेरे दर से न जायेइक छोटी सी अर्जी है मानलेनाहम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेनाखुशियों में चाहे हम याद आएन आएपर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेनाइस जहाँ में होंगे तो ज़रूरआएंगेदोस्ती मरते दम तक निभाएंगे
Post a Comment
2 comments:
S= Smart
U=Unique
N= Nice
I=Intelligent
L= Loving
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते
हंसी
तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
सुख
इतना
मिले की तू दुःख को तरसे
पैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसे
आसमा
हों
या ज़मीन हर तरफ तेरा नाम हों
महकती हुई सुबह और लहलहाती शाम हो
तेरी
कोशिश को कामयाबी की आदत हो जाये
सारा जग थम जाये तू जब भी गए
कभी
कोई
परेशानी तुझे न सताए
रात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाए
दुआ ये
मेरी
कुबूल हो जाये
खुशियाँ तेरे दर से न जाये
इक छोटी सी अर्जी है
मान
लेना
हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना
खुशियों में चाहे हम याद
आए
न आए
पर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेना
इस जहाँ में होंगे तो
ज़रूर
आएंगे
दोस्ती मरते दम तक निभाएंगे
Post a Comment